उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो पक्षों में हुए झगड़े का सच अब सामने आ गया है. यूपी पुलिस की जांच कहती है कि उन्नाव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ, लेकिन उसे धार्मिक रंग दे दिया गया. अफवाह उड़ाई गई कि जय श्री राम न बोलने पर मुस्लिम लड़कों के साथ मारपीट की गई, जबकि ऐसा नहीं था. इस मामले में एडीजी लॉ पीवी राम शास्त्री ने कहा कि केवल अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने का काम किया था.
In a new turn of events in Unnao madrasa students case, Uttar Pradesh Police on Saturday claimed that the students were not beaten for not chanting Jai Shri Ram slogans. According to police, the clash broke out between the students while they were playing cricket. They further said, some mischevious elements spreaded false rumour of madrasa students being thrashed for not chanting religious slogans. Watch Desh Tak for more details and other news.