देश भर में आज मां दुर्गा की आराधना हो रही है, लोग शक्ति स्वरूपा को नमन कर रहे हैं, महानवमी के दिन, श्रद्धालु नाच रहे हैं, गा रहे हैं और आस्था के रंग में रंगे हुए हैं. कोलकाता समेत देश के अलग अलग हिस्सों में मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महानवमी के दिन क्या आम क्या खास, सब मां के दरबार में पहुंचे, शीश नवाया और मां का आशीर्वाद लिया. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.