40 देशभक्तों की शहादत की साजिश रचने वाले शैतानों की उलटी गिनती शुरु हो गई है. सेना चुन-चुनकर आतंकियों को मार गिराने में लग गई है.जैश का नंबर-दो और मसूद अजहर का दायां हाथ रहा गाजी राशिद उर्फ कामरान को निपटा दिया गया. अब पूरे जैश को जड़-मूल समेत मटियामेट करने की तैयारी है. 14 फरवरी को आतंकियों ने जिस जगह सीआरपीएफ की बस पर हमला किया था वहां से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर इस इलाके में सेना ने इंतकाम ले लिया. पुलवामा की साजिश जिस शैतान ने रची थी उस गाजी राशिद उर्फ कामरान को ढेर कर दिया गया. हालांकि इस मुठभेड में 1 मेजर समेत तीन जवान शहीद हो गए.
The mastermind of Pulwama terror attack, in which over 40 CRPF were martyred, was killed in an encounter with security forces on Monday. CRPF bus attack mastermind Kamran alias Rasheed Ghazi, sidekick of Jaishe e Mohammad chief Masood Azhar, was killed in Pilagani village, which is 15 kilometres away from Pulwama. In the encounter we have lost four army personnel including one major general. Watch this video for more details.