आधे हिंदुस्तान में बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा गया. शहर-शहर बाढ का कहर जारी हैं. बिहार, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड हिमाचल में आसमान से आफत तबाही बनकर बरस रही है. राज्यों का हाल बारिश से बेहाल है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की में एक शख्स सैलाब में फंस गया और 16 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जंग चलती रही. देखिए इंडियन एयरफोर्स ने एक युवक कैसे बचाई जान.