कई घंटों की लगातार बारिश से पूरा मुंबई मानों किसी टापू जैसा दिखा रहा है. मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कुर्ला में NDRF की टीम राहत में जुटी है. सैकड़ों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भारी जाम भी लगा है. कुल मिलाकर सपनों का शहर घुटनों तक डूब चुका है. देखें देश तक का ये एपिसोड.