बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)में सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए पार्टियों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिलचस्प बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते वाली भागलपुर व नवादा सीट अब उसके सहयोगियों के पास चली गई हैं. भागलपुर की सीट पर जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यहां से बिहार में बीजेपी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन को टिकट मिलेगा. अब ये सीट जेडीयू के पाले में जा चुकी है. देखें ये वीडियो.
The National Democratic Alliance has announced the constituency wise deal for 40 Lok Sabha seats in Bihar on Sunday. As per the announcement made at a joint press conference of the three parties, the BJP and the JD(U) will contest 17 seats each and the LJP in six. JD(U) got the Bhagalpur seat. Earlier, there were speculations of BJP leader Shahnawaz Hussain contesting from this seat. Watch this video for more details.