scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: एग्जिट पोल के नतीजों से गदगद NDA की 'शाही' डिनर पार्टी

देश तक: एग्जिट पोल के नतीजों से गदगद NDA की 'शाही' डिनर पार्टी

एग्जिट पोल के नतीजों से गदगद पीएम मोदी और अमित शाह ने दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह एनडीए के नेताओं को डिनर पार्टी देने वाले हैं. इसमें उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार, सुखबीर सिंह बादल, रामविलास पासवान, अनुप्रिया पटेल समेत कई नेता शामिल होंगे. बैठक से पहले जब पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

PM Modi on Tuesday was welcomed by Union Council of Ministers at the BJP headquarters in Delhi. The meeting is scheduled to take place between various BJP cadres and its allies ahead of the crucial counting day of the 2019 lok Sabha polls, which is going to take place on May 23. Leaders like Uddhav Thackeray, Nitish Kumar, Sukhbir Singh Badal and Anupriya Patel will be attending the dinner hosted by Amit Shah for NDA leaders today.

Advertisement
Advertisement