scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: घाटी में बर्फ की मार, मच गया हाहाकार!

देश तक: घाटी में बर्फ की मार, मच गया हाहाकार!

यूं तो पूरा उत्तर भारत सर्दी से कांप रहा है, मगर तीन राज्य ऐसे हैं, जहां बेहिसाब बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. जम्मू कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फ का डेरा है, गिरते पारे के बीच लगातार हो रही बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी की वजह से कल से श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई विमान उड़ान नहीं भर सका है. शुक्रवार की शाम श्रीनगर में उतरे जहाज रनवे और मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.

Whole North India is shivering because of chilly winters, but in these three states incessant snowfall has disrupted the normal lives of people. Jammu Kashmi, Uttarakhand and Himachal Pradesh are facing the worst as there is continuous snowfall in these three states. Due to heavy snowfall, no airplanes have taken off. Airplanes which landed in Srinagar on Friday evening are waiting for weather to get clear

Advertisement
Advertisement