कोरोना का कहर पूरे देश में है. हालात बिगड़ रहे हैं ज्यादातर राज्यों में गैरजरूरी शॉपिंग सेंटर, मॉल्स, बाज़ार बंद हैं. हालात ये हैं कि अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के ऊपर पहुंच गई है. देश में कोरोना का आपातकाल है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.