देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 13 हजार 835 हो गई है जबकि 452 लोगों ने दम तोड़ा है. हालांकि आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दो बड़ी राहत वाली खबर आई है. पहली ये कि मरीजों के ठीक होने की दर 80 फीसदी तक पहुंच गई है और दूसरी ये कि देश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में 40 फीसदी की कमी आई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1076 नए मामले सामने आए हैं. देश तक में देखिए कोरोना वायरस से जुड़ी बड़ी खबरें.