पाकिस्तान पर भारत के शूरवीरों ने जो एयर स्ट्राइक की है, उसने पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया है, लेकिन इसी एयर स्ट्राइक ने हमारे देश की सियासी जमात को राजनीति करने का भी मौका दे दिया है. लोकसभा चुनाव करीब हैं, लिहाज़ा एयर स्ट्राइक और आतंक के मुद्दे को पक्ष और विपक्ष दोनों अपने हिसाब से भुनाने में लगे हैं. जिस मसूद अजहर ने पुलवामा में आतंकी हमले की खूनी स्क्रिप्ट लिखी जो मसूद अजहर भारत की आंख का कांटा बना हुआ है, उसी मसूद अजहर पर राजनीति का नया अध्याय खोल दिया गया. पीएम मोदी पुलवामा पर हमलावर हैं, उनकी लपेटे में पाकिस्तान भी है और विपक्ष भी.
Prime Minister Narendra Modi attacked on those seeking proof of IFA air strike in Pakistan Balakot after Pulwama terror attack. Addressing a public meeting in Greater Noida, Modi said the corrupt are opposing and abusing him in order to get votes. Pm modi said, our soldiers did something that has never happened before. Our soldiers struck terrorists inside their home. Congress president Rahul Gandhi askes PM Mod, Who released Masood Azhar from jail. For more details watch this report.