scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: प्रधानमंत्री मोदी की पाक को चेतावनी- चुपचाप नहीं बैठेंगे

देश तक: प्रधानमंत्री मोदी की पाक को चेतावनी- चुपचाप नहीं बैठेंगे

पुलवामा आतंकी हमले के 9 दिन बीत गए. सरकार ने कूटनीति मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ घेरा कस दिया है. पर बड़ा सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान को उसके गुनाहों की सजा जल्द मिलने वाली है. राजस्थान के टोंक में आज पीएम मोदी जिस तीखे तेवर के साथ भाषण दिया उससे इन सवालों को और बल मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर डटे हमारे सैनिकों पर, सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब होगा. अन्य खबरों में, कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमलों ने सियासी रंग ले लिया है. आज नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इसी बीच श्रीनगर के लाल चौक में तिंरगा फहराने की कोशिश करने वाले अकाली कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. देखें आज की बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi challenged his Pakistani counterpart Imran Khan on Saturday. He asked him to act honourably by bringing to justice people responsible for the Pulwama terror attack that claimed the life of over 40 CRPF men. He also said, believe in army jawans on the borders, Maa Bhawani blessings and Modi government, all scores will be settled this time. Watch top news of the day.

Advertisement
Advertisement