लखनऊ में प्रियंका गांधी कल जिस स्कूटी से पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने गई थीं उसका चालान हो गया है. स्कूटी राजस्थान के विधायक धीरज गुर्जर चला रहे थे. ना तो गुर्जर ने हेलमेट पहना था और नहीं प्रियंका ने. लखनऊ पुलिस ने 6100 रुपए का चालान किया है. देश तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.