scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: प्रियंका गांधी बोलीं- अपनी चौकीदारी खुद करते हैं गरीब

देश तक: प्रियंका गांधी बोलीं- अपनी चौकीदारी खुद करते हैं गरीब

पूर्वी यूपी में कांग्रेस की नैया पार लगाने जलमार्ग से बोट यात्रा पर निकल चुकी हैं प्रियंका गांधी वाड्रा. आज प्रयागराज से वाराणसी के लिए जब प्रियंका का कारवां निकला तो रंग देखने लायक था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदार वाले नारे पर करारा वार किया, उन्होंने कहा कि गरीब किसान अपने घर की चौकीदारी खुद करते हैं. दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने लोगों से घुलमिल कर ये भी संकेत देने की कोशिश की है कि सियासत में बेशक वो नई हैं लेकिन वोटरों से खुद को कनेक्ट करने का हुनर उन्हें बखूबी आता है. देखें ये वीडियो.

Congress on Monday got a fresh boost when party general secretary Priyanka Gandhi Vadra started the election campaign for the upcoming Lok Sabha elections from Uttar Pradesh. She took a dig at PM Narendra Modi saying that farmers are their own chowkidars. Only rich people need chowkidars. She also interacted with the locals during her first day of the three days Ganga Yatra. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement