scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: प्रियंका की आंखों में देखो, जवाब वही है!

देश तक: प्रियंका की आंखों में देखो, जवाब वही है!

जोड़ियां बनती हैं, जोड़ियां बिगड़ती हैं, सियासत ऐसे ही चलती है. चुनावी माहौल में उत्तर प्रदेश में जोड़ियों पर घमासान मचा है. कभी खुद को यूपी के लड़के बताकर साथ साथ वोट मांगने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज एक दूसरे पर बीजेपी के हाथों की कठपुतली होने का आरोप जड़ रहे हैं. क्योंकि अब अखिलेश के साथ मायावती हैं, तो राहुल की ढाल प्रियंका बन रही हैं. जिस मोदी और शाह की जोड़ी ने सल्तनत की जड़ें खोद दी, उन्हीं से सांठगांठ के आरोप लगे तो प्रियंका तिलमिला गईं.

In the election earlier, Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav, who once called themselves as the boys of UP, are now accusing each other of being a puppet in the hands of BJP. Because now Mayawati is with Akhilesh and Priyanka is becoming shield of Rahul. Priyanka Gandhi Vadra in Raebareli cleared that Congress is fighting polls on its own strength. Our candidates are fighting strongly in most constituencies. I would rather die than benefit BJP. We have chosen candidates that are either fighting strongly or cutting BJP votes.

Advertisement
Advertisement