इस मुल्क की बेटियों को, क्यों डराता है ढलता हुआ सूरज. क्यों राह पर चलने वक्त कांपते हैं उनके कदम. ऐसा क्यों होता है कि साथ चलने वाले हर साए से घबराती हैं बेटियां. एक अनजाना सा खौफ क्यों हमारी बच्चियों के सीने में पैबस्त हो गया है. सवालों की शक्ल में ये वो तिलमिलाहट है, जिसे तख्तियों पर लेकर आज शहर-शहर निकलीं थीं देश की बेटियां. देश तक में देखें इसी विषय पर हमारी खास पेशकश. देखें वीडियो.