लोकसभा चुनाव की तारीखों का भले ही ऐलान नहीं हुआ लेकिन वादों का ऐलान दनादन हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया. राहुल ने कहा कि 2019 में अगर जीते तो सभी गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी मिलेगी. राहुल के इस बयान के कई मायने हैं. कांग्रेस ने राहुल के इस कदम को क्रांतिकारी बताया है. देखें- 'देशतक' का ये पूरा वीडियो.
Congress president Rahul Gandhi has promised that his party, if voted to power in the Lok Sabha election, will ensure minimum basic income for the poor in the country. After winning the 2019 Lok Sabha election, the Congress-led government will do what no other government has done. We will ensure guaranteed basic income for the poor in the country, Rahul Gadhi said while speaking at a rally in Chhattisgarh. Watch this video.