रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इशारों में पाकिस्तान को चेतावनी दी है. राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पोखरण में कहा कि परमाणु हथियारों को लेकर भारत की नीति नो फर्स्ट यूज की है, लेकिन भविष्य में क्या होगा, ये कहना मुश्किल है. राजनाथ के इस बयान को पाकिस्तान को चेतावनी माना जा रहा है, जो अक्सर परमाणु शक्ति होने का हौवा खड़ा करता रहता है. वहीं, बाढ़ का खतरा दिल्ली में यमुना किनारे बसे लोगों की तरफ भी बढ़ रहा है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. हालांकि खतरा अभी एक मीटर दूर है. वीडियो देखें.
Defense Minister Rajnath Singh has warned to Pakistan in gestures. Rajnath Singh today said. Till today, our nuclear policy is No First Use. What happens in future depends on the circumstances. This statement of Rajnath is being considered as a warning to Pakistan, which often to threatening nuclear weapon. Other than this, the risk of flood is also increasing towards the people living on the banks of Yamuna in Delhi. The water level of Yamuna river in the capital is increasing due to release of about 1.5 lakh cusecs of water from Hathini Kund barrage of Haryana. Watch the video.