राम मंदिर बनाने वाली टीम के गठन के साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की तैयारी तेज हो गई है. आज ट्रस्ट के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे हैं. ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने आजतक को बताया कि दो महीने के भीतर मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. कल ही ऐतिहासिक बैठक के बाद राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का गठन हुआ था और आज शाम ट्रस्ट के पदाधिकारी राम मंदिर की रूप रेखा लेकर पीएम मोदी के पास उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर पहुंच गए उधर, ओवैसी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नृत्य गोपाल दास की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.