देश तक में जिक्र हिंदुस्तान की उस आन बान और शान की शौर्य गाथा की जो आज दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ पर दिखाई दी. आसमानी ताकत ने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया तो जमीन पर भी भारत की ताकत दिखी. सैनिकों की जांबाजी ने सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. साथ ही झाकियों में भारतीय संस्कृति की दिखी अनूठी झलक. हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री केसरिया पगड़ी में दिखें और जब समारोह खत्म हुआ तो सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों के बीच पहुंच गए. जब राजपथ पर परेड हो रही थी उस वक्त भी मोदी बड़े गौर से हिंदुस्तान की ताकत को देख रहे थे. इस वीडीयो में देखें अब तक की बड़ी खबरें.
India celebrated the 70th Republic Day on Saturday with great fervour. A grand military parade and exhibition of the history of India, its cultural diversity and strategic weaponry was showcased at the Rajpath in New Delhi. The parade ceremony commenced with prime minister Narendra Modi wearing a yellowish orange turban and paying tribute paying to the fallen soldiers. PM Modi met people after the ceremony. Watch this video for more updates.