देश में 6 दिसंबर का दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन के रूप में याद किया जाता है. 1992 में घटे इस घटना के 26वीं बरसी पर देश के कई जगहों पर कहीं शौर्य दिवस मनाया गया तो कहीं शोक दिवस. कई जगहों पर राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. दिल्ली, अयोध्या, बाराबंकी, संभल, अलीगढ़ और गुरुग्राम समेत कई शहरों में श्रीराम के नारे के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदर्शन किया गया. कई जगहों पर शोक दिवस मनाया गया.
On 6th December in the country remembered as Babri Masjid demolition. On the 26th anniversary of this incident which took place in 1992, Shaurya Diwas was celebrated in many places of the country by hindu related organisation. In many places, demonstrations about the demand for construction of the Ram temple were performed.