लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी मनचाही दो लोकसभा सीटें नहीं मिलने से नाराज तेज प्रताप ने आरजेडी में भी अपना अलग मोर्चा बना लिया है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने इस मोर्चे को लालू-राबड़ी मोर्चा नाम दिया है. तेज ने इस घोषणा के बाद कहा कि करीब 20 सीटों पर वो अपने उम्मीदवार उतारेंगे. लालू यादव के बड़े बेटे तेज ने अपने छोटे भाई तेजस्वी के सवाल पर कहा कि उनके इर्द-गिर्द हारनेवाले लोगों का जमावड़ा है जो उन्हें गमुराह कर रहा है.
After the recent clash has been over Tej Pratap demanding two seats for his close aides, a demand not acquiesced by the party. Elder son of Lalu Prasad Yadav, Tej Pratap launched his Lalu Rabri Morcha on Monday just days ahead of the Lok Sabha elections 2019. The development came just days after Tej Pratap quit as patron of the RJD student wing, alleging he had been sidelined in the family as well as the party.