उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने घरेलू बिजली को महंगा कर दिया है. आम लोगों के लिए बिजली 12 फीसदी तक महंगी हो गई है. घरेलू बिजली के दरों में 8 से 12 फीसदी जबकि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के दरों 5 से 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा देशतक में खबरों की शुरुआत उस जम्मू कश्मीर से जिसे आज अनुच्छेद 370 विहिन हुए पूरे 30 दिन हो गए. इन 30 दिनों में बहुत कुछ हुआ और सरकार लगातार कोशिश में है कि जम्मू कश्मीर में विकास की रेल तेज रफ्तार से जल्द से जल्द दौड़ाई जाए. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर से करीब 100 लोगों का दल दिल्ली में अमित शाह से मिला तो केंद्रीय पर्यटन मंत्री लद्दाख पहुंचे. देखें वीडियो.