scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: PM नरेंद्र मोदी को 'दिल्ली की लड़की' प्रियंका की चुनौती

देशतक: PM नरेंद्र मोदी को 'दिल्ली की लड़की' प्रियंका की चुनौती

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ रोड़ शो करने के लिए दिल्ली पहुँची. दिल्ली में चुनाव से पहले जनता का पक्ष कांग्रेस की ओर करने के लिए प्रियंका गांधी ने यह रोड़ शो किया है. प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हुई और उनहोनें प्रियंका पर फूलों की वर्षा भी की. प्रियंका गांधी ने रोड़ शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए खुदको दिल्ली की बेटी बताया. प्रियंका गांधी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने हक के लिए लड़िए.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

In the 6th phase of Lok Sabha Elections, the people of Delhi will be voting for their next government. The Lok Sabha elections in the capital will be witnessed on May 12. Today,Congress General Secretary Priyanka Gandhi along with former Delhi CM Sheila Dixit addressed her first road show in Delhi. While addressing the masses Priyanka Gandhi attacked PM Narendra Modi saying that, she is the daughter of Delhi.

Advertisement
Advertisement