scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: YES बैंक के लाखों खाताधारकों का क्या होगा?

देशतक: YES बैंक के लाखों खाताधारकों का क्या होगा?

यस बैंक के लाखों खाताधारकों का क्या होगा, क्या उनके पैसे सुरक्षित है. कब वो पैसा निकाल सकेंगे. बैंक के बाहर खड़े सैकड़ों लोगों के मन में यही सवाल है. हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि SBI अब येस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीदकर उसका संकटमोचक बनेगा. उधर ईडी येस बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर से लगातार पूछताछ कर रही है. लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल ये है कि खाताधारकों को राहत कब मिलेगी. देखिए देशतक.

Advertisement
Advertisement