scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: आजतक के तीखे सवाल और फरार तबलीगी जमात चीफ मौलाना साद के जवाब

देशतक: आजतक के तीखे सवाल और फरार तबलीगी जमात चीफ मौलाना साद के जवाब

देशतक में हम बात करेंगे देश के सबसे बड़े 5 कोरोना हॉटस्पॉट की. लेकिन उससे पहले आजतक की एक्सक्लूसिव खबर देखिए, जिसमें तबलीगी जमात का चीफ फरार मौलाना साद ने आजतक को एक्सक्लूसिव लिखित इंटरव्यू दिया है और आजतक के सवालों का जवाब दिया है. तबलीगी जमात से जुड़ी एक और दूसरी बड़ी खबर बताएंगे. आजतक की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि दिल्ली मरकज में शामिल 400 से 500 जमाती अभी भी लापता हैं. अलग अलग राज्यों में एजेंसियां इनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement