देशतक में आज बात करेंगे विधानसभा चुनावों की. पांचों राज्यों में जीत और हार की वजह क्या रही. इसके साथ ही बात करेंगे मध्य प्रदेश की जहां कांटे की टक्कर जारी है. सरकार बनाने के लिए 116 बहुमत का आंकड़ा है लेकिन बार-बार उसे छूकर भी कांग्रेस फिसलती जा रही है, हालांकि कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. वहां जश्न का दौर शुरू हो चुका है. देखें- ये पूरा वीडियो.
The Congress party is taking a clear lead in Rajasthan with the election trends showing the party ahead in more than 108 seats while the BJP trailing behind with a little over 76 seats. In Chhattisgarh again, the Rahul Gandhi-led party has been able to take a strong lead on 59 seats, while the BJP has been ahead on just 29 seats.