बिहार की राजधानी पटना का ये मंजर देखकर अबतक आप भी सहम गए होंगे. पिछले 5 दिनों से पटना को पानी ने बंधक बनाकर रखा हुआ है. लोग पानी से घिरे हैं लेकिन पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. त्रासदी देखिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं लेकिन अगर पहले ही शहर से पानी की निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कर देते तो शायद आज ये हालात नहीं होती. सरकार हवा में है और धरती पर जनता उनके सुशासन में डूबी हुई खड़ी है. हालांकि सरकार ने बैठक बुलाकर हर संभव मदद का निर्देश दिया है लेकिन उस मदद का क्या जो वक्त रहते ना मिल पाए. इसके साथ ही देखें जब बाढ़ के बीच नाव में पानी भरने लगा और 200 लोगों की जान पर बन आई. यह भी देखें: सुशील मोदी ने मीडिया के सवालों से कैसे झाड़ा पल्ला...