बिहार में महागठबंधन की सीटों और उसके उम्मीदवारों पर सस्पेंस खत्म हो गया है. 39 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया गया है. पटना साहिब की सीट कांग्रेस को दी गई है लेकिन उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. आज तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही बिहार में लोकसभा महासमर का बिगुल बज गया है.
The suspense over the division of seats in Bihar is now over. The names of the candidates for thirty nine seats have been announced. The most discussed seat of Bihar has been given to the Congress party. With the press conference of Tejasavi Yadav, the bugle of the Lok Sabha election has been sounded in Bihar. Watch video.