नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए. वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की इस्लामाबाद चौकी को आग लगा दी. देखें वीडियो.