देश के वित्त और गृह मंत्रालय समेत कई अहम ओहदा संभाल चुके कांग्रेस नेता पी चिदंबरम अब 14 दिन दिल्ली के तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे बिताएंगे. दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया करप्शन केस में चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जेल जाने से पहले चिदंबरम ने कुछ खास सुविधाओं कीगुहार लगाई. जिसके बाद चिदंबरम को तिहाड़ जेल में कुछ खास सुविधाएं दी जा सकती हैं.