कल महाबलीपुरम और आज कोवलम में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात से भारत-चीन रिश्तों की नई शुरुआत हुई है. दो दिनों के अनौपचारिक दौरे को पूरा कर शी जिनपिंग नेपाल के लिए रवाना हुए लेकिन इस वादे के साथ कि अगली मुलाकात चीन में होगी जहां दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे. दो दिनों तक कूटनीतिक मंत्रणा के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रवाना हो गए लेकिन दोनों देशों के रिश्ते में चेन्नई कनेक्शन जुड़ा तो दोस्ती की नई इबारत लिखी गई. देखें देशतक का ये एपिसोड.