कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर कैंडल मार्च निकाला और केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और माफी की मांग की. इसलिए कैंडल मार्च हुआ क्योंकी दिल्ली की विधानसभा में कल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया. एक तरफ आम आदमी पार्टी ऐसे किसी भी प्रस्ताव से इंकार कर रही है और दूसरी तरप आम आदमी के दो नेता कह रहे हैं कि प्रस्ताव पारित किया गया है.
Party workers of the Congress Party took out the candle march to the party office of AAP, slogans against Arvind Kejriwal were raised in the march and demanded an apology from the party. The candle march took place because, yesterday, the Aam Admi Party passed a motion, to withdraw Bharat Ratna from the former Prime Minister Rajiv Gandhi, in the Delhi Legislative Assembly. On one hand AAP is denying any such news, that the motion was passed and on the other hand two leaders of AAP has accepted that the motion was passed.