scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस के 'न्याय' पर बीजेपी का वार

कांग्रेस के 'न्याय' पर बीजेपी का वार

मिशन 2019 के लिए कांग्रेस ने अपने वादों का पिटारा खोल दिया. उम्मीद के मुताबिक कांग्रेस ने 20 फीसदी गरीबों के खाते में सालाना 72 हजार रुपए डालने की स्कीम को अपना हथियार बनाया.  दूसरी तरफ बीजेपी ने इसे मुर्गी और उसके अंडे से करोड़पति बनने का सपना बता दिया. कांग्रेस ने रोजगार, किसान, जवान समेत 5 थीम वाले मेनिफेस्टो में कई लुभाने वाले वादे किए. लेकिन सबसे बड़ा दांव न्याय स्कीम को लेकर खेला. गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक बताई जा रही स्कीम के तहत कांग्रेस ने 20 फीसदी आबादी की गरीबी मिटाने के लिए उनके खाते में सीधे 72 हजार डालने का वादा किया.

For the mission 2019, the Congress released its manifesto. As expected, the Congress highlighted its NYAY in manifesto. On the other hand, BJP told it to dream of becoming a millionaire with chicken and its eggs. The Congress has made many witty promises in the 5-themed manifests including employment, farmers, youth. But the biggest stroke was played upon the NYAY scheme. Under this scheme being described as a surgical strike against poverty, Congress pledged to add 72 thousand directly to their account to eliminate the poverty of 20 percent of the population.

Advertisement
Advertisement