दिल्ली में राहुल गांधी ने आज मजदूरों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास जमीन पर बैठकर राहुल गांधी ने मजदूरों से बात की. इसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन मजदूरों को घर तक छोड़ने को भी कहा. राहुल के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को गाड़ी में बैठाकर निश्चित जगह तक छोड़ा. राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात पर कांग्रेस ने ट्वीट किया कि लोगों के दर्द को केवल वहीं नेता समझ सकते हैं जो उनका ध्यान रखते हैं. कांग्रेस ने साथ ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की मजदूरों से मुलाकात की फोटो को भी साझा किया. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.