scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: घाटी में सेना ने तोड़ी दगशतगर्दों की कमर, 6 आतंकी ढेर

देशतक: घाटी में सेना ने तोड़ी दगशतगर्दों की कमर, 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में  सेना ने शुक्रवार को आतंक के खिलाफ बड़ा प्रहार किया. अनंतनाग एनकाउंटर में एक साथ 6 आतंकी मारे गए. दो आतंकियों की पहचान की जा चुकी है. एक, दो नहीं बल्कि 6 आतंकियों को सेना ने मौत के मुंह में पहुंचा दिया है. मारे गए 6 आतंकियों में दो की पहचान की जा चुकी है. एक का नाम आजाद अहमद मलिक उर्फ आजाद दादा हैं तो वहीं दूसरे आतंकी का नाम बशीर अहमद के रूप में हुई है.

Six terrorists were killed in an encounter with the security forces in Jammu and Kashmirs Anantnag district on Friday morning. The encounter was reported from Sekipora area of Bijbehara in the district. The arms and ammunitions have been recovered from the encounter site. Internet services have been suspended in the area by authorities.

Advertisement
Advertisement