scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: BJP का सहारा, क्या धुल जाएंगे अब कांडा के दाग?

देशतक: BJP का सहारा, क्या धुल जाएंगे अब कांडा के दाग?

एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस के आरोपी गोपाल कांडा को लेकर बीजेपी बुरी तरह घिर गई है. किसी भी कीमत पर हरियाणा में सरकार बनाने के फेर में बीजेपी को कांडा के दाग अच्छे लगने लगे. लेकिन कांडा से समर्थन लेने का विरोध पार्टी के बाहर और भीतर हुआ तो नेता खामोश हो गए लेकिन समर्थन से इनकार अब भी नहीं किया है. देखें देशतक का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement