scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: वडोदरा में बारिश से तबाही; स्कूल बंद, ट्रेनें और फ्लाइट रद्द

देश तक: वडोदरा में बारिश से तबाही; स्कूल बंद, ट्रेनें और फ्लाइट रद्द

गुजरात के वडोदरा में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. जलभराव के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक वडोदरा हवाई अड्डे पर उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. वडोदरा में 7 घंटे में 18 इंच बारिश हुई, जिससे यहां स्कूल, कॉलेज, सोसायटी, पुलिस स्टेशन, अस्पताल सब पानी में डूब गए. वडोदरा के नीचले इलाके में तो इतना पानी भर गया कि लोगों के घर डूब गए. बचने के लिए लोगों को छतों पर डेरा डालना पड़ा. प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.   

On Wednesday, heavy showers lashed Vadodara in Gujarat that affected the lives of people.Due to waterlogging,schools have been shut down,several trains have been canceled and operations have been suspended at the Vadodara airport till 9 am on Friday. In the lower area of Vadodara, so much water was filled that the houses were drowned in water. The rescue operation is going on in affected places.

Advertisement
Advertisement