दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस वक्त तकरार की स्थिति पैदा हो गई है. दिशा को इंसाफ दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर बेमियादी अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को धरने से उठाने के लिए पुलिस पहुंची है. पुलिसकर्मी लगातार माइक पर स्वाति मालीवाल से धरने से उठने की अपील कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक शाम पांच बजे के बाद वहां धरना देने की मनाही है लेकिन स्वाति मालीवाल धरने से उठने को तैयार नहीं है. देखें देशतक का ये एपिसोड.