scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: IAF ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया

देशतक: IAF ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया

आजतक को सूत्रों के जरिए एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि एयरस्ट्राइक से एनटीआरओ यनी राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन ने बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप में 280 से ज्यादा मोबाइल फोन को एक्टिव पाया था. आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयर स्ट्राइक से पहले एनटीआरओ और रॉ ने सेना के पूरे सबूत सौंपे थे. इसी का नतीजा था कि ऑपरेशन बेहद कामयाब रहा. बताया जाता है कि एनटीआरओ को जब जैश कैंप में 280 से ज्यादा मोबाइल फोन सक्रिय होने की जानकारी मिली तो खुफिया एजेंसी रॉ ने अपने स्तर पर इसकी तफ्तीश की और इस जानकारी को सही पाया.

The Indian Air Force shot down an unidentified flying object that was detected over the Indo-Pak International Border in Rajasthan. Top defence sources said that the unidentified aircraft, likely a drone, entered Indian airspace this morning.The Indian Air Force scrambled fighter jets in response. The jets shot down the Pakistani aircraft with air-to-air missiles. Indian Air Force radars detected the drone's presence in Indian airspace at around 11:30 this morning.

Advertisement
Advertisement