कोटा में गहलोत सरकार की लापरवाही से एक और बच्चे की मौत हो गई. बच्चों की मौत का आंकड़ा 104 पहुंच गया है लेकिन गहलोत सरकार अबतक जागी नहीं है. कोटा के अस्पताल में इलाज के अभाव में नन्हें नन्हें बच्चे दम तोड़ रहे हैं लेकिन सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. देखें देशतक.