दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर जमकर बवाल हुआ है. कानून की रखवाली पुलिस और वकील मामूली बात पर आपस में भिड़ गए. झगड़ा शुरू हुआ था एक वकील की गलत जगह पार्किंग को लेकर. पुलिस ने जब गाड़ी हटाने को कहा तो कहासुनी हो गई और फिर मुद्दा झगड़े में तब्दील हो गया. झगड़े के दौरान पुलिस की जिप्सी में आग लगा दी गई. आपस में मारपीट भी हुई. इस मारपीट में एक वकील बुरी तरह जख्मी हो गया और वकील गुस्से में हैं, देखें देशतक.
A major scuffle broke out between the Delhi Police and the lawyers in Tis Hazari Court on Saturday. Several lawyers and cops were injured in the incident. Lawyers, angry over alleged misbehaviour by a policeman, set a cop car on fire. Watch this episode of Deshtak.