scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: कोलकाता में पदयात्रा से दिल्ली का रास्ता!

देशतक: कोलकाता में पदयात्रा से दिल्ली का रास्ता!

आज देशतक में हम बात करेंगे आखिरी दौर के चुनावी घमासान की. देश के पूर्वी हिस्से में तीन राजनीतिक दिग्गज अपनी ताकत झोंक रहे हैं. गोरखपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रोड शो कर रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर हैं, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में पदयात्रा कर रही हैं. बंगाल में चुनाव आयोग ने प्रचार एक दिन पहले ही खत्म करने का आदेश दिया है, लिहाजा आज रात दस बजे से पहले सभी पार्टियों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा वोटरों तक पहुंचने की है. आखिरी दौर में सबसे ज्यादा गहमागहमी बंगाल में देखी जा रही है. प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर जुबानी हमले की सारी सीमाएं लांघ दी.

In this episode of Deshtak we will talk about the political outburst during the last phase of Lok Sabha Elections. The three prominent faces of national politics are putting their complete strength to gain maximum voters. BJP President Amit Shah is conducting roadshow in Gorakhpur, Congress President Rahul Gandhi is on the streets of Patna, and CM Mamata Banerjee is doing protest march. As the Election Commission has curtailed the election campaign one day short, all the parties are trying their best to gain the maximum number of voters. On the last day of campaign CM Banerjee has crossed all the limits of attacks on PM Modi.Watch video.

Advertisement
Advertisement