आज महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का विस्तार हो गया. 26 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री समेत 36 नए मंत्रियों ने आज पद गोपनीयता की शपथ ली.एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. 37 दिन में उन्होंने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य भी मंत्री बनाए गए हैं. आज के शपथ ग्रहण में खास बात रही इसमें कई नेताओं के बेटे, भतीजे और रिश्तेदार हैं. देखें वीडीयो.