scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: अजित पवार को मनाने की जुगत में NCP को मिली हार! देखें पूरा घटनाक्रम

देशतक: अजित पवार को मनाने की जुगत में NCP को मिली हार! देखें पूरा घटनाक्रम

एनसीपी में चाचा भतीजे के बीच जंग सी छिड़ी है, तो कांग्रेस को तोड़फोड़ का डर खाए जा रहा है लेकिन विधानसभा में बहुमत कैसे साबित करेंगे इस बात से बिल्कुल बेफिक्र बीजेपी आज सीएम  फडणवीस के अभिनंदन में मशगूल रही. ज्यादा दिलचस्प हलचल एनसीपी खेमे में है. डिप्टी सीएम बन चुके अजित पवार कह रहे हैं वो अभी भी एनसीपी में हैं और शरद पवार ही उनके नेता हैं लेकिन शरद पवार कह रहे हैं कि अजित जनता को गुमराह कर रहे हैं. देशतक के इस एपिसोड में देखें महाराष्ट्र की सारी हलचल.

Advertisement
Advertisement