एक बार फिर निर्भया के चारों दोषियों की फांसी टालनी पड़ी, एक बार फिर चारों दोषी कानून से खेलते नजर आए. पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी फांसी की सजा को अगले आदेश तक टाल दिया. डेथ वारंट रद्द करते हुए कोर्ट ने कहा कि फांसी से पहले दोषी को अधिकार है कि वो सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर सके, ये सुनिश्चित करना कोर्ट का काम है इसलिए 3 मार्च तक होने वाली फांसी अगले आदेश तक टाली जाती है. इस आदेश के साथ ही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अबतक तीन बार डेथ वारंट पर रोक लग चुकी है. फांसी टालने की खबर सामने आते ही निर्भया की मां भावुक हो गईं. दरअसल निर्भया के दोषी पवन के वकील एपी सिंह एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग की गई थी- दलील ये कि दोषी पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है. राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है, इसलिए फांसी नहीं दी जा सकती.