भोपाल से चुनावी मैदान में उतरी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज अपने टॉर्चर की कहानी सुनाई. उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार के इशारे पर उन्हे आतंकवादी साबित करने की कोशिश की गई. इसके लिए बहुत बुरी तरह से टॉर्चर किया गया. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के भोपाल के सियासी अखाड़े में उतरने के बाद महासंग्राम शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पूछा कि जब खराब सेहत की वजह से प्रज्ञा को जमानत मिली तो चुनाव कैसे लड़ रही हैं? असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि क्या यही है बीजेपी की आतंक के खिलाफ नीति?चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Sadhvi Pragya Singh Thakur, the Bharatiya Janata Party candidate from Bhopal Lok Sabha seat, alleged congress that she was tortured by the jail officials on the, who wanted her to confess to killing Muslims in the Malegaon blast case. The NIA gave her a clean chit and filed a closure report. However Omar Abdullah questions that Sadhvi should not be contesting in election if she is out on bail with health problems. Owaisi asks that is this the strategy of BJP to fight against terrorism?