scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: आपसी बात से बनेगा काम, 2019 में होगा जय श्रीराम?

देशतक: आपसी बात से बनेगा काम, 2019 में होगा जय श्रीराम?

देशतक में आज बात करेंगे, अटकलें थीं कि 2019 चुनाव से पहले राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा.. लेकिन आज इन उम्मीदों को झटका लगा है. अयोध्या विवाद में देश की सबसे बडी अदालत भी निर्णायक सुनवाई से पहले बातचीत पर ठिठक गई. सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मसले को सुलझाने के लिए तीन मध्यस्थों की टीम बना दी है. तीन सदस्य तमाम पक्षों से बातचीत कर आठ हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देंगे. आठ हफ्ते का मतलब है तब तक चुनाव का समापन हो रहा होगा.

There was speculation that the solution of Ram temple and Babri mosque dispute will be cleared before the 2019 elections. But today these hopes are shocked. In the Ayodhya dispute, the appex court of India also held a dialogue before the decisive hearing. The Supreme Court has formed a team of three arbitrators to resolve the Ram temple issue. Three members will talk to all parties and report their report in eight weeks. Eight weeks means that the elections will be concluded by then.

Advertisement
Advertisement