scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: पालघर में साधुओं की हत्या, 101 गिरफ्तार

देशतक: पालघर में साधुओं की हत्या, 101 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की पीट पीटकर हत्या के मामले में 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 9 नाबालिगों को भी पकड़ा है. इस बर्बर हत्याकांड की जांच राज्य की सीआईडी को सौंपी गई है. केंद्र सरकार ने भी महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है.पालघर से आई तस्वीरों को देखकर पूरा देश स्तब्ध है, शर्मसार है . यहां लाठी-डंडों से लैश भीड़ ने दो साधुओं को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. साधु इको कार में सवार होकर मुंबई से सूरत के लिए निकले थे जहां उन्हें अपने गुरू के अंतिम संस्कार में शामिल होना था. पालघर में भीड़ से घिर चुके साधुओं ने पुलिस से जान बचाने की मिन्नत की, भीड़ से बचने के लिए पुलिस के पीछे दौड़ लगाई. लेकिन महाराष्ट्र की पुलिस ने भीड़ के आगे खड़े होने की हिम्मत नहीं दिखाई. नतीजा दोनों साधु और उनके ड्राइवर को भीड़ ने मार डाला.

Advertisement
Advertisement