यूपी दौरे से ठीक एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने एक ऑडियो संदेश, यूपी के लोगों के लिए, जारी किया है. इस ऑडियो में प्रियंका गांधी ने कहा- मैं प्रियंका गांधी आपसे मिलने आ रही हूं, हम सब मिलकर बदलेंगे यूपी की सियासत. Whatsapp के जरिए ये संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. कल से प्रियंका गांधी यूपी के 4 दिनों के दौरे पर हैं. सियासत में फुलटाइम एंट्री के बाद प्रियंका गांधी पहली बार मिशन यूपी पर जा रही है. कल लखनऊ में मेगा रोड शो से प्रियंका मिशन यूपी का आगाज करेंगी.
Prior to her UP visit, Priyanka Gandhi Vadra has issued an audio message for the UPites.In the message Priyanka Gandhi has said- I Priyanka Gandhi Vadra is coming to meet you, together we will change the politics of Uttar Pradesh. This message is doing rounds on Whatsapp. From Monday, Priyanka Gandhi Vadra will be in Uttar Pradesh for 4 days. After entering in the mainstream politics, this is for the first time that Priyanak Gandhi is going on UP mission. A mega road show will be held in Lucknow by Priyanka Gandhi on Monday.